छत्तीसगढ़ को मिलेगा ₹33,700 करोड़ के विकास कार्यों का तोहफा
बिलासपुर, 30 मार्च 2025 – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा देने के लिए 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्ठा में ₹33,700 करोड़ से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने समस्त प्रदेशवासियों को साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया है।
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जाने वाली इन परियोजनाओं से राज्य में बुनियादी ढांचे, परिवहन, ऊर्जा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह निवेश छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने के साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। प्रदेश सरकार ने इस अवसर को राज्य के लिए मील का पत्थर बताते हुए नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।