शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: 5 मार्च को बैकुंठपुर में लगेगा प्लेसमेंट कैंप

कोरिया: जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर आने वाला है। 5 मार्च, बुधवार को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, बैकुंठपुर में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा कैंप
यह प्लेसमेंट कैंप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न निजी कंपनियां भाग लेंगी। इस दौरान 319 पदों पर भर्ती की जाएगी।

रोजगार की तलाश कर रहे इच्छुक युवा इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं और अपने दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचकर प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version