रायपुर: छत्तीसगढ़ में नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे NHM कर्मचारियों को सरकार ने काम पर न लौटने पर सेवा समाप्त करने का अल्टीमेटम दिया और साथ ही No-Work, No-Payment का नोटिस भी जारी कर दिया है. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को वर्क नहीं करने पर पेमेंट नहीं मिलता. एक-दो दिन की बात नहीं है, लंबा अंतराल होने जा रहा है. इसलिए विभाग ने नो-वर्क, नो-पे का नोटिस दिया है.

CG में अंधविश्वास की भेंट चढ़ी जान: सांप काटने से पति-पत्नी की मौत, 4 बच्चे हुए अनाथ

बता दें, प्रदेश के लगभग 16 हजार NHM स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. लगातार दो हफ्तों से अधिक समय तक स्वास्थ्य कर्मचारियों के ड्यूटी न जाने के चलते अस्पतालों में व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही थीं, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने No-Work, No-Payment का नोटिस जारी कर तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी कर दिए. जिसके बाद NHM कर्मचारियों ने सीएम साय से मुलाकात कर कम से कम 5 मांगों पर चर्चा करने की बात कही थी.

कांग्रेस को हर हिंदू गुंडा लगता है : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

RSS प्रमुख मोहन भागवत के 3 बच्चे पैदा करने चाहिए वाले बयान पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने तंज कसा था कि क्या गुंडागर्दी करने या बीजेपी को वोट देने के लिए बच्चे पैदा करेंगे? उनके इस बयान पर अब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर हिंदू गुंडा दिखता है.

CG NEWS : छेड़छाड़ मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष पर कार्रवाई, समर्थकों ने थाने का किया घेराव

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल का इशारा हिंदू समाज के प्रति है. भूपेश जी भूल रहे हैं यह देश सनातन संस्कृति और सनातनियों का देश है. इस देश में रहने वाला हर व्यक्ति कहीं ना कहीं मां भारती के कोख से पैदा हुआ है. जो मां भारती के कोख से पैदा हुआ है, वह सब हिंदुस्तानी हैं.

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version