New Rules from September 1: आज से साल 2025 के 9वें महीने यानी सितंबर की शुरुआत हो रही है। 1 सितंबर के साथ ही कई तरह के नियमों में बदलाव भी लागू हो जाएंगे। आज हम यहां उन बदलावों के बारे में जानेंगे, जो आज से लागू हो रहे हैं और इनका सीधा असर देश के आम आदमी पर पड़ेगा।
बाथरूम में फोन छुपाते पकड़े गए Star Chess Player, 3 साल का बैन और Grandmaster खिताब छीना गया
चांदी की हॉलमार्किंग
सरकार ने सोने की तरह चांदी के लिए भी हॉलमार्किंग का नियम आज से शुरू कर दिया है। हालांकि, चांदी के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं होगा। आप चाहें तो दुकानदार से हॉलमार्क वाली चांदी की मांग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप बिना हॉलमार्क वाली चांदी भी खरीद सकते हैं। हॉलमार्किंग के नियमों के तहत, चांदी पर भी 6 अंकों का यूनिक HUID कोड होगा, जिससे ये मालूम करने में आसानी होगी कि आप जो चांदी खरीद रहे हैं, वो कितना शुद्ध है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने चांदी की शुद्धता के लिए 6 नए स्टैंडर्ड 800, 835, 900, 925, 970 और 990 तय किए हैं।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड
1 सितंबर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डरों को ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं दिए जाएंगे। Lifestyle Home Centre SBI Card, Lifestyle Home Centre SBI Card SELECT और Lifestyle Home Centre SBI Card PRIME कार्ड होल्डरों के लिए डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट्स और सरकारी कामों से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलना बंद हो जाएगा।
CG News : रायपुर में भाजपा की बड़ी बैठक, संगठनात्मक मजबूती और रणनीति पर मंथन
पोस्ट ऑफिस के नए नियम
पोस्ट ऑफिस 1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में अपग्रेड कर रहा है। आज से सभी रजिस्टर्ड पोस्ट से जुड़ी सेवाएं स्पीड पोस्ट के नियमों के तहत मिलनी शुरू हो जाएंगी।
एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम
1 सितंबर से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 51.50 रुपये की कटौती लागू हो गई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले नीचे गैस सिलेंडर की कीमत 1580 रुपये हो गई है। तेल कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया है।
SCO Summit: मोदी-जिनपिंग मुलाकात के बाद भारत-चीन संबंधों में “पुनर्जन्म”, अमेरिका को झटका