सूरजपुर: आमगांव खुली खदान में ट्रक मालिक की आत्महत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। जांजगीर-चांपा निवासी मनोज जाट ने अपनी ही ट्रक की डाला बॉडी पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शुरू में माना जा रहा था कि आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी है लेकिन अब इस पूरे मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है।
सुकमा में नक्सलियों का हिंसक हमला: 2 ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
वीडियो में मृतक मनोज जाट रोते हुए दिखाई दे रहा है और अपनी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने की बात कहकर बेहद दुखी नज़र आ रहा है। वीडियो से साफ़ झलक रहा है कि वह पारिवारिक कलह और पत्नी के संबंधों को लेकर मानसिक तनाव में था।
माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा। वहीं इस पूरे मामले के बाद SECL खदान परिसर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है।