वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर बृजमोहन अग्रवाल ने दी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को बधाई

रायपुर: वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित होने पर रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को हार्दिक बधाई दी है।

उन्होंने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह विधेयक न्याय, पारदर्शिता और सामाजिक संतुलन सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस संशोधन से देश में भूमि एवं संपत्ति के प्रबंधन में संतुलन स्थापित होगा और अवैध कब्जों पर प्रभावी रोक लगेगी।

सांसद अग्रवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने इस विधेयक को लेकर समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश की, जबकि सच्चाई यह है कि यह विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कानून पारदर्शिता, जवाबदेही और न्याय की भावना को मजबूती देता है और गरीब अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करते हुए लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाता है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह कदम देशहित में एक दूरदर्शी निर्णय है, जिससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version