रायपुर नगर निगम में MIC सदस्य बने खेम कुमार सेन, वार्डवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी
रायपुर। रायपुर नगर निगम में वार्ड क्रमांक 7 कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के पार्षद खेम कुमार सेन को महापौर परिषद (MIC) सदस्य बनाए जाने पर वार्डवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। पहली बार पार्षद बने खेम कुमार सेन को MIC सदस्य बनाकर पार्टी ने उन पर अपना विश्वास जताया है।
MIC सदस्य बनने के बाद खेम कुमार सेन ने छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक माननीय राजेश मूणत से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें बधाई दी।