महादेव बेटिंग एप मामला: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर CBI ने दर्ज की FIR
रायपुर। महादेव बेटिंग एप मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस मामले में बघेल को छठे नंबर का आरोपी बनाया गया है। FIR में कुल 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं, जिनमें बेटिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल भी शामिल हैं।
CBI जल्द ही इस मामले में पूर्व सीएम बघेल से पूछताछ कर सकती है। इससे पहले, CBI ने देशभर में भूपेश बघेल समेत अन्य आरोपियों के 60 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
आय से अधिक संपत्ति की जांच भी जारी
CBI ने इस मामले में सिपाही, हवलदार से लेकर पुलिस अधिकारियों तक की संपत्ति की जांच की है। जांच में सामने आया कि जिन अधिकारियों का मासिक वेतन 40-45 हजार रुपये है, उन्होंने 1-1.50 लाख रुपये तक के मोबाइल फोन खरीदे हैं। इस पर भी एजेंसी विस्तृत जांच कर रही है।