महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता, अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और चोरी के गिरोह का भंडाफोड़

महासमुंद। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी और चोरी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। विदेशी नागरिकों के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुख्य आरोपी और उनकी गतिविधियां

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी मिलन मंडल और मो. शफीक शेख उर्फ बाबू शेख बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के रहने वाले हैं। वे भारत में अवैध रूप से रहकर बर्तन बेचने की आड़ में मकानों की रेकी कर चोरी करते थे। इनके साथ अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर अफसर मंडल और चोरी का माल खरीदने वाले जयदेव करमाकर को भी गिरफ्तार किया गया है।

कानूनी कार्रवाई और जब्ती

गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ थाना सरायपाली में विदेशी नागरिक अधिनियम की धारा 14, 14A के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, चोरी के अन्य मामलों में थाना बसना और सांकरा में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत केस दर्ज किए गए हैं।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने महासमुंद जिले के सांकरा, बसना और सरायपाली थाना क्षेत्रों में कुल नौ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

पुलिस ने हीरा, सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित कुल 59.05 लाख रुपये का माल जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर अन्य मामलों की भी जानकारी जुटा रही है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version