भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया ने मजबूत शुरुआत की थी, लेकिन बीच में लड़खड़ा गई। हालांकि, आखिर में एक बार फिर भारत हावी हो गया। इसी दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अनोखा काम कर दिया। कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया कि वह भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली। कोहली ने ये काम फील्डिंग दौरान किया। उन्होंने एक कैच पकड़ा और अजहर के बराबर पहुंच गए।

इस मामले में बने नंबर-1

कोहली ने 43वें ओवर की चौथी गेंद पर जाकिर अली का कैच लपका। उन्होंने ये कैच मोहम्मद शमी की गेंद पर लपका। इसी के साथ कोहली वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में अजहर के बराबर पहुंच गए। दोनों के नाम वनडे में अब 156 कैच हो गए हैं। जाकिर ने 114 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 68 रन बनाए हैं। उन्होंने तोहिद हृदय के साथ मिलकर 154 रनों की साझेदारी की। ये साझेदारी बांग्लादेश के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

हृदय का शतक

बांग्लादेश ने इस मैच में 228 रनों का स्कोर बनाया। लेकिन उम्मीद किसी को नहीं थी कि बांग्लादेश की टीम यहां तक पहुंच जाएगी क्योंकि टीम ने 35 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे। यहां से जाकिर और हृदय ने टीम की वापसी कराई और उसे सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके साथ जाकिर अली ने भी अर्धशतक जमाया। जाकिर ने 68 रनों की पारी खेली।

जाकिर पहले ही पवेलियन लौट गए होते, लेकिन नौवें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने उनका कैच छोड़ दिया। इस गेंद पर अक्षर पटेल हैट्रिक पर थे। दूसरी और तीसरी गेंद पर वह तंजीद हसन और मुश्फिकुर रहीम को आउट कर चुके थे और तीसरी गेंद पर भी वह अपना काम कर गए थे, लेकिन रोहित ने मौका गंवा दिया।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version