दुर्ग: मामूली विवाद पर नशेड़ी युवक ने चाऊमीन सेंटर संचालक के सिर पर गैस सिलेंडर से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को घेराबंदी कर पकड़ा.

रेलवे पुलिस ने किया खुलासा: ITBP अफसर की पिस्टल चोरी करने वाला गिरफ्तार

चश्मदीदों के अनुसार, मुंबई वेज चौमिन सेंटर संचालक शंभू सागर ने आरोपी भूपेंद्र सागर को गाली देने से मना किया था. इस पर भड़के आरोपी ने गैस सिलेंडर को उठाकर शंभू सागर के सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.

Naxal News: कोबरा जवानों ने रेलापराल जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया नक्सली नेता, छग बॉर्डर पर सर्च अभियान तेज

वार्ड नंबर 39 बैजनाथ पारा में कलेक्टर ऑफिस के ठीक पीछे हुई घटना की शहर में चर्चा होती रही. नशे के आदी भूपेंद्र सागर की हरकतों से मोहल्ले वाले पहले से ही परेशान हैं. बहरहाल, कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version