गरियाबंद में हेरोइन तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद। जिले में पहली बार प्रतिबंधित हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गरियाबंद पुलिस ने 90 हजार रुपए मूल्य की अवैध हेरोइन के साथ आरोपी अजय मोटवानी (निवासी तेलीबांधा, रायपुर) को गिरफ्तार किया है।
क्या बरामद हुआ?
✔ 09 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा)
✔ एक मोबाइल फोन
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार पर सख्त नजर रखी जाएगी और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।