मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत चिरमिरी में सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

चिरमिरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, गोदरीपारा, चिरमिरी में भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उपस्थित होकर नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं।

पारंपरिक रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी जोड़ों ने सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। मंत्री श्री जायसवाल ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एक सकारात्मक पहल है, जो बेटियों के विवाह के खर्च को कम कर उनके भविष्य को उज्जवल बना रही है। इससे समाज में सामाजिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है।

इस समारोह में महापौर श्री राम नरेश राय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नव विवाहित जोड़ों के परिवारजन, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version