रायपुर : गोवा सरकार ने बस्तर को 5 करोड़ की सहायता राशि दी। आभार जताते हुए CM साय ने लिखा, आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद डॉ.प्रमोद सावंत जी। आपका यह सहयोग न केवल प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास में मदद करेगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हमारा देश एकजुट होकर हर संकट का सामना कर सकता है। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा। पुनः धन्यवाद।

Chhattisgarh : DGSTI ने मोक्षित कारपोरेशन समेत 85 फर्मों पर कार्रवाई, 28.46 करोड़ रुपये के ITC नोटिस जारी

हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने छत्तीसगढ़ और पंजाब में भारी तबाही मचाई है। संकट की इस घड़ी में, गोवा सरकार और जनता इन राज्यों के हमारे भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता से खड़ी है।

CG Fire News : ऑटो पार्ट्स सेंटर में अचानक लगी आग, आसपास के क्षेत्र में दहशत

मुख्यमंत्री राहत कोष से, हम राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों में सहायता के लिए छत्तीसगढ़ और पंजाब को 5-5 करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए एकजुट राष्ट्र के प्रयासों में गोवा हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version