बलौदाबाजार: किसान से मारपीट के मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार। ग्राम खिलोरा में किसान के साथ हुई बर्बर मारपीट के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

यह घटना 1 अप्रैल की रात की है, जब खोरबाहरा निवासी किसान प्रसाद जायसवाल डांस प्रतियोगिता देखकर रात करीब 12:30 बजे घर लौट रहा था। उसी दौरान आरोपी शत्रुघन नवरंगे ने उसे धमकी देकर स्कूटी में बैठाया और एक घर में ले जाकर रौनक अग्रवाल व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह से जूते-चप्पलों, लात-घूंसे और लकड़ी से पिटाई की।

मामले में हथबंद थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस इस प्रकरण में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, जबकि मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।

8 अप्रैल को एसपी कार्यालय की ओर से आरोपी की जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई। अगले ही दिन यानी 9 अप्रैल को सूचना मिली कि रौनक बैतूल से बलौदाबाजार-भाटापारा लौट रहा है। एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया। पूछताछ में 26 वर्षीय आरोपी रौनक अग्रवाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

इस गिरफ्तारी से ग्रामीणों में राहत की भावना देखी जा रही है, वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में और भी आरोपियों की भूमिका की जांच जारी है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version