बालोद : जिले के दल्ली राजहरा-महामाया माइंस रोड पर सोमवार सुबह एक दंतेल हाथी दिखाई दिया. सामने से हाथी को अपनी ओर आता देख हाईवा ट्रक चालक घबरा गया. हाथी ट्रक के पास तक पहुंच गया था, समय रहते चालक ने ट्रक को रिवर्स कर अपनी जान बचाई.

CG में गणेश विसर्जन पर खूनी संघर्ष: एक युवक की मौत, दूसरा घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

राहगीरों ने इस दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. यह घटना दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र बोइरडीह पंपहाउस के पास की है. हाथी की मौजूदगी से इलाके में दहशत का माहौल है.

CRIME : चंद्रग्रहण पर बिरयानी-मछली पकाने से मचा बवाल, उग्र भीड़ ने घर पर किया हमला, परिवार को पीटा

जानकारी के अनुसार, हाथी नलकसा और कुमुड़कट्टा होते हुए बोइरडीह साइड की ओर बढ़ा है. फिलहाल दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र के बोइरडीह पंपहाउस के पास देखा गया है. बालोद वनमंडल ने जानकारी दी कि सुबह 8:45 बजे एक हाथी कक्ष क्रमांक RF-143 में मौजूद था. फिलाहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है. हालांकि किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा है. हाथी अभी-अभी गोटुलमुंडा बैरियर से क्रॉस हुआ है.

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version