छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की दबिश, बेटे के आवास पर भी छापा
भिलाई , 10 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, चार गाड़ियों में आई ED की टीम ने भिलाई स्थित पदुम नगर में उनके आवास पर दबिश दी।
सूत्रों के अनुसार, भूपेश बघेल ही नहीं, बल्कि उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी ED की कार्रवाई चल रही है। यहां भी अधिकारियों की दो टीमें जांच में जुटी हुई हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह छापेमारी किन मामलों को लेकर की जा रही है।
बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता शराब, कोयला और महादेव सट्टा घोटाले सहित अन्य मामलों में जांच के दायरे में हैं। इससे पहले भी कई कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ED की छापेमारी हो चुकी है।
गौरतलब है कि महादेव सट्टा और कोयला घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम सामने आया था। इन मामलों को लेकर पहले भी राजनीतिक हलकों में चर्चा होती रही है। फिलहाल, ED की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकती है।