शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में
दुर्ग, 10 मार्च 2025 – शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वर्ष 2015-16 में लोगों से करोड़ों रुपये निवेश कराने के बाद गबन कर फरार हो गया था।
एन्टी क्राइम और सायबर यूनिट की बड़ी सफलता
दुर्ग पुलिस की एन्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट और थाना मोहन नगर की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी लंबे समय से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
आरोपी की गिरफ्तारी से निवेशकों को न्याय की उम्मीद
पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद निवेशकों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।