कुनकुरी में आज से पंडित प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा, श्रद्धालुओं में उत्साह
रायपुर: प्रसिद्ध शिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज से कुनकुरी में महाशिवपुराण कथा का आयोजन करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया गया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
रायपुर से कुनकुरी की यात्रा के दौरान, उन्होंने मयाली स्थित विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर महादेव की हवाई परिक्रमा की और हेलीकॉप्टर से पुष्प अर्पित किए।
21 मार्च से शुरू हो रही इस महाशिवपुराण कथा में लाखों श्रद्धालु गुरुजी के मुखारविंद से कथा का श्रवण करेंगे। कथा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।