आज़ादी के बाद पहली बार: डिप्टी सीएम विजय शर्मा बाइक से पहुंचे नक्सलगढ़ रायगुड़म, जवानों से की मुलाकात

सुकमा/दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी मंत्री ने नक्सल प्रभावित इलाके रायगुड़म का दौरा किया है। राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा बाइक से जगरगुंडा के रायगुड़म पहुंचे और वहां तैनात सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की। कुछ देर में वे स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत करेंगे।

रायगुड़म इलाका लंबे समय से नक्सलियों के प्रभाव में रहा है, जहां प्रशासन की सीधी पहुंच बेहद सीमित रही है। ऐसे में डिप्टी सीएम का यह दौरा न केवल साहसिक कदम माना जा रहा है, बल्कि इसे क्षेत्र में विकास और विश्वास बहाली की दिशा में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस मौके पर बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज, सीआरपीएफ के डीआईजी सूरज पाल वर्मा, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण और सीआरपीएफ कमांडेंट नवीन भी उनके साथ मौजूद थे।

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को दंतेवाड़ा के दौरे पर आने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पूरे जिले की सीमाओं को पहले से ही सील कर दिया गया है, और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है। प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी गृह मंत्री के आगमन को लेकर अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version