छत्तीसगढ़ में साय सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, मुख्यमंत्री बोले – “बस इंतज़ार कीजिए”
रायपुर, छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री साय ने सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर बयान देते हुए कहा, “बस अब इंतज़ार कीजिए, कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।” इस बयान के बाद अटकलों का दौर और तेज हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार की सूची देर रात तक जारी हो सकती है। सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि 10 अप्रैल को मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कई सोशल मीडिया ग्रुप्स में यह संदेश तेजी से फैल रहा है। वायरल संदेश के अनुसार, तीन नए मंत्री शपथ ले सकते हैं, वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक संसदीय सचिवों की भी ताजपोशी की तैयारी है।
गौरतलब है कि साय सरकार ने हाल ही में विभिन्न निगमों, मंडलों, आयोगों और बोर्डों में नियुक्तियां की थीं। इन नियुक्तियों को संगठनात्मक मजबूती और राजनीतिक संतुलन के संकेत के तौर पर देखा गया था। अब मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा ने यह संकेत दिया है कि राज्य सरकार अगले चरण की नियुक्तियों को अंतिम रूप देने की दिशा में बढ़ रही है।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने 9 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसे मंत्रिमंडल विस्तार की पूर्व तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी नेतृत्व और संगठन के वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल होंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनावों और संगठन को गति देने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार साय सरकार के लिए अहम कदम होगा।