रायपुर में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने महिलाओं को किया सम्मानित
रायपुर, 08 मार्च 2025 – राजधानी रायपुर में आयोजित वृहद महतारी वंदन सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला संरक्षण अधिकारियों सहित विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त के तहत 650.31 करोड़ रुपये की राशि का बटन दबाकर अंतरण किया, जिससे प्रदेश की हजारों महिलाओं को आर्थिक सहायता मिली। भुगतान की सूचना मिलते ही लाभार्थी माताओं और बहनों के मोबाइल पर खुशियों का नोटिफिकेशन पहुंच गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ,रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत , आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, भी उपस्थित रहे । सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं की भूमिका को लेकर चर्चा की गई और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।