रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि में वृद्धि कर दी है. उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई है.

Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना करतूत, शिक्षादूत की अपहरण के बाद हत्या

गौरतलब है कि पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गई थी. सीट रिक्त रहने की स्थिति को देखते हुए प्रवेश की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि छात्रों की सुविधा के लिए अब बढ़ाकर 5 सितंबर कर दी गई है. इस निर्णय से उन विद्यार्थियों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश पूर्व निर्धारित समय सीमा तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे. अब वे निर्धारित नई तिथि तक महाविद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे.

PM Modi Japan Visit : जापान के रॉकेट से लॉन्च होगा चंद्रयान-5, PM Modi और इशिबा के बीच साइन हुए कई MoU

शासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने कहा कि इससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित होगा और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. उच्च शिक्षा विभाग के इस आदेश की प्रति सभी विश्वविद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों एवं संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है.

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version