छत्तीसगढ़ बजट पर नाराजगी, विपक्ष ने बताया ‘लॉलीपॉप बजट’
रायपुर, 03 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर जनता और विपक्ष में भारी नाराजगी देखी जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट अली हुसैन सिद्दीकी ने इसे पूरी तरह निराशाजनक बजट करार दिया है।
सिद्दीकी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बजट में आम जनता, किसानों और बेरोजगारों के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। न तो सिंचाई से जुड़ी कोई योजना लाई गई, न ही महंगाई को कम करने के लिए कोई कार्ययोजना बनाई गई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी, लेकिन राज्य सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
शराबबंदी की बजाय शराब बिक्री को बढ़ावा
उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “सरकार को दवा सस्ती करनी थी, लेकिन दारू सस्ती कर दी गई।” शराब से राज्य सरकार की कमाई का लक्ष्य बढ़ाकर अब 12,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में ढाई हजार करोड़ रुपये अधिक है। इसके अलावा, शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने का भी प्रावधान किया गया है, जिससे शराबबंदी के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जनता के मुद्दों को किया नजरअंदाज
सिद्दीकी ने कहा कि सरकार को महंगाई कम करने और बेरोजगारी दूर करने पर ध्यान देना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय ऐसी नीतियां बनाई गई हैं जो जनता के हितों के खिलाफ हैं। उन्होंने इस बजट को “#CG_की_दुर्गति_का_बजट” और “#लॉलीपॉप_बजट” करार दिया।
सरकार के इस बजट को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। विपक्ष और नागरिक समाज के लोग इसे जनविरोधी बजट बताते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।