कांकेर : जिले के मांडाभर्री गांव में ग्राम पटेल गिरवर पांडे का निधन होने पर उनकी अंतिम यात्रा भजन-कीर्तन और बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों ने “येखर का भरोसा चोला माटी के हे राम… जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है, यह मिट्टी का शरीर है” जैसे भजनों को गाते हुए दिवंगत को अंतिम विदाई दी।

APL राशन कार्डधारकों के लिए राहत: तीन महीने का राशन न लेने वालों के लिए पोर्टल जल्द खुलेगा

अंतिम यात्रा में गांव के लोगों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सैकड़ों की मौजूदगी में निकली इस यात्रा में लोगों ने जीवन की नश्वरता और भजन-कीर्तन के माध्यम से संदेश दिया। ग्राम पटेल गिरवर पांडे की अंतिम यात्रा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Mumbai Building Collapse: 4 मंजिला इमारत ढही, 14 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बता दें कि गिरवर पांडे लंबे समय से गांव का मुखिया था। लगातार भक्ति भाव से जुड़ा हुआ था और लोगों को भी भजन-कीर्तन करने, धार्मिक कार्यक्रमों के लिए प्रेरित किया करता था। इसलिए उनका निधन हुआ तो गांव वाले उनकी अंतिम यात्रा भजन-कीर्तन गाते निकाली गई।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version