रायपुर: राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौंसले बुलंद है. गुढ़ियारी इलाके में लूट की वारदात सामने आई है. स्कूटी बदमाशों ने फोन पर बात करते हुए जा रही महिला को निशाना बनाया और उसका पर्स छीनकर फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

CG में रिकवरी एजेंट का हंगामा, अपने ही दफ्तर में लगाई आग

जानकारी के मुताबिक, सड़क पर महिला फोन पर बात करते हुए जा रही थी. इसी दौरान पीछे की तरफ से स्कूटी सवार बदमाश आए और महिला के बाएं हाथ में रखे पर्स को छीननकर फरार हो गए. घटना के बाद महिला ने गुड़ियारी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

CG NEWS: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल में घायल CRPF जवान से की मुलाकात, बढ़ाया हौसला

गुढ़ियारी थाना प्रभारी ने घटना को लेकर जानकारी दी कि मामले में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना में 3 बदमाश शामिल है. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version