महादेव सट्टा ऐप मामले में 16 घंटे की जांच के बाद CBI लौटी, कांग्रेस का राज्यभर में विरोध प्रदर्शन आज
रायपुर। महादेव सट्टा ऐप मामले में 16 घंटे की जांच के बाद CBI की टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास से लौट गई। इस छापेमारी के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इसके विरोध में 27 मार्च को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
प्रदेशभर में होगा विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस ने प्रदेशभर में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताने की रूपरेखा तैयार कर ली है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश जारी किए हैं।
जिला स्तर पर जुटेंगे कांग्रेस के बड़े नेता
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बता दें कि ED के बाद अब CBI ने महादेव सट्टा ऐप मामले में बुधवार को भूपेश बघेल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को द्वेषपूर्ण करार देते हुए 27 मार्च को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।