जशपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, ई-लाइब्रेरी निर्माण के लिए दी 1 करोड़ की घोषणा

जशपुर, 17 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने संघ के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जशपुर जिला अधिवक्ता संघ का इतिहास गौरवशाली रहा है। इस संघ का नेतृत्व पूर्व में श्री भारतचंद काबरा, श्री बालासाहेब देशपांडे और मुख्यमंत्री के पारिवारिक सदस्य श्री नरहरि साय जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने किया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ ने शोषित और पीड़ित वर्ग को न्याय दिलाने में मिसाल पेश की है

इस मौके पर बार काउंसिल के जीर्णोद्धार और ई-लाइब्रेरी निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version