जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने किया प्रतिभाओं का सम्मान, सामाजिक भवन व ई-लाइब्रेरी के लिए की बड़ी घोषणाएं
जशपुर, 17 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर में आयोजित राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सामाजिक भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लिया, जहां उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर जिला अधिवक्ता संघ का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसमें श्री भारतचंद काबरा, श्री बालासाहेब देशपांडे और उनके पारिवारिक सदस्य श्री नरहरि साय जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ ने शोषित और पीड़ित वर्ग को न्याय दिलाने में मिसाल पेश की है।
मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं:
- राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार समाज के सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा।
- बार काउंसिल के जीर्णोद्धार और ई-लाइब्रेरी निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा।
इन कार्यक्रमों में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, विधायक गोमती साय, रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, कृष्णा राय, सुनील गुप्ता, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, विजय आदित्य सिंह जूदेव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।