बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गणेश विसर्जन के दौरान दुखद हादसा हो गया. डीजे की धुन पर नाच रहा 15 साल का बच्चा अचानक बेहोश हुआ, उन्हें तुरंत राजपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

Chandra Grahan 2025 : भारत में आज लगेगा पूर्ण चंद्रग्रहण, जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे ये अद्भुत खगोलीय घटना

डॉक्टरों ने हार्टअटैक आने से बच्चे की मौत की आशंका जताई है. वहीं स्थानीय लोगों और परिजनों ने अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. पूरा मामला राजपुर का है.

CG Crime : खाद व्यापारी से 7 लाख की लूट, बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकर दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चे का नाम प्रवीण गुप्ता है. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है. वहीं परिजन और स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल राजपुर के डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के लगभग 20 मिनट बाद डॉक्टर अस्पताल पहुंचे. आक्रोशित स्थानीय लोग सीएचसी राजपुर का घेराव कर डाॅक्टर को हटाने की मांग कर रहे.

 

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version