रायपुर: रायपुर रेल मंडल के अधिकारी के खिलाफ CID में एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये एफआईआर एडवोकेट आनंद कुमार शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई है. जानकारी के मुताबिक ये एफआईआर रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई है.
CG CRIME : मासूम के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने कथित दादा को किया गिरफ्तार
ये पूरा मामला रायपुर आरक्षण केंद्र में पदस्थ कमर्शियल स्टॉफ कल्पना स्वामी से जुड़ा हुआ है और शिकायतकर्ता ने अपनी एफआईआर में सीआईडी को ये बताया कि उन्होंने कल्पना स्वामी से जुड़ी कोई जानकारी आरटीआई के माध्यम से मांगी थी जो उन्हें कथित रूप से गलत तरीके से दी गई है.
ये एफआईआर ओडिशा के कटक में धारा 173(1) बीएनएसएस-2023 के तहत दर्ज की गई है. इस संबंध में सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी का कहना है कि उन्हें भी इस संबंध में जानकारी मिली है और वे इस पूरे मामले में लीगल एक्सपर्ट लेने के बाद ही आधिकारिक रूप से कुछ कहेंगे.