रायगढ़ के विकास के लिए मिलकर करेंगे कार्य – वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी
रायगढ़, 08 मार्च 2025 – रायगढ़ नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर श्री जीवर्धन चौहान और सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि रायगढ़ के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा और सरकार हर संभव सहयोग देगी।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ने भी रायगढ़ के समग्र विकास पर बल दिया और नगर निगम के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने अपने संबोधन में नगरवासियों को भरोसा दिलाया कि रायगढ़ को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
इस मौके पर कई गणमान्य नागरिक, नगर निगम अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।