डिप्टी सीएम अरुण साव ने भाजपा नेताओं और नवनिर्वाचित पार्षदों से की मुलाकात, मुंगेली के विकास का संकल्प
रायपुर स्थित निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भारतीय जनता पार्टी, जिला मुंगेली के जिलाध्यक्ष श्री दीनानाथ केसरवानी, वरिष्ठ नेता श्री शैलेष पाठक और भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने सभी को जीत की बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित की।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस दौरान कहा कि सुशासन की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सभी के सहयोग से मुंगेली को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा।
भाजपा नेताओं और पार्षदों ने इस मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।