जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पेश किया बजट, पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली पर दिया जोर
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार इनका डटकर मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “हमारी चुनौतियां बहुत बड़ी हैं और सीमाएं भी हैं, लेकिन हमें मिलकर इनका सामना करना होगा।”
उन्होंने बजट को जनता की आकांक्षाओं और भविष्य की जरूरतों का सच्चा प्रतिबिंब बताया। अब्दुल्ला ने स्पष्ट रूप से कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की सबसे बड़ी आकांक्षा पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली है, और उनकी सरकार इसे पूरा करने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है।
उनके इस बयान को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली को लेकर लंबे समय से मांग उठ रही है।