अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ ने राज्यपाल और मंत्रियों से की मुलाकात, यातायात सुधार को लेकर सौंपा ज्ञापन
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने आज प्रदेश के राज्यपाल माननीय रामेन डेका, उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव और प्रदेश गृहमंत्री माननीय विजय शर्मा के कार्यालय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आयोग की छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम के सदस्यों की जानकारी प्रस्तुत की।
साथ ही, सदस्यों ने प्रदेश गृहमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें यातायात के दौरान होने वाली वाहन चेकिंग के समय में बदलाव करने और गर्मी को देखते हुए यातायात पुलिस कर्मचारियों को अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शब्बीर अहमद (महासचिव, पूर्वी भारत जोन), गुरदीप सिंह (प्रदेश अध्यक्ष), प्रदुमन शर्मा (प्रदेश महासचिव) और लक्ष्मण सेन (प्रदेश सचिव) शामिल थे।
आयोग के सदस्यों ने शासन को यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया, ताकि वाहन चालकों और पुलिसकर्मियों—दोनों को ही राहत मिल सके।