चैंपियंस ट्रॉफी 2025: कंगारुओं को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के दमदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।
इस ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं अरूण साव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पुरे देशवासियो ने भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अटूट समर्पण और बेहतरीन टीम वर्क का परिणाम है।
भारतीय टीम के इस ‘विराट’ प्रदर्शन पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। अब टीम इंडिया फाइनल में जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। सभी खिलाड़ियों को फाइनल के लिए ढेरों शुभकामनाएं! भारत माता की जय! 🇮🇳🏏