मेरठ: मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ की निर्मम हत्या, पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची खौफनाक साजिश
मेरठ। लंदन में मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपनी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने मेरठ आए सौरभ को उसी की पत्नी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया।
बेहोशी की दवा देकर की हत्या
सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान ने पहले सौरभ को बेहोशी की दवा दी और फिर अपने प्रेमी साहिल को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की और शव के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट से ढक दिया।
शिमला घूमने चले गए आरोपी
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल बेफिक्री से शिमला घूमने चले गए। जब यह जानकारी सामने आई, तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
2016 में हुआ था प्रेम विवाह
सौरभ और मुस्कान ने साल 2016 में प्रेम विवाह किया था। लेकिन बाद में मुस्कान का साहिल से प्रेम संबंध हो गया, जिसके चलते इस निर्मम हत्या की साजिश रची गई।
फिलहाल पुलिस ने हत्या के सभी सबूत जुटाने और मामले की गहराई से जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।