कोंडागांव : मर्दापाल विकासखंड के ग्राम पदेली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. आंगनबाड़ी परिसर में खेलते-खेलते ढाई साल की मासूम माहेश्वरी यादव करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों ने आंगनबाड़ी प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ आक्रोश जताया है. उन्होंने घटना की जांच और मुआवजे की मांगी की है. वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की सेवा समाप्त कर दी गई है.
CG Road Accident : तेज रफ्तार बोलेरो और कार की भिड़ंत में दो की जलकर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युत व्यवस्था काफी दिनों से खराब थी. वायरिंग और बिजली के उपकरण खुले पड़े थे, जिसकी जानकारी कई बार अधिकारियों को दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. इसी लापरवाही के कारण मासूस की मौत हो गई
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: स्कूलों की रसोई और डाइनिंग एरिया में लगेंगे CCTV कैमरे
मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और विभागीय लापरवाही के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया.