छत्तीसगढ़ में राजनादगांव दुर्ग भिलाई में वोट चोर गद्दी छोड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट जी ने कहा यह देश लोकतांत्रिक देश हे यहां ताना शाही नहीं चलेगी वोट चोरी नहीं होने दिया जाएगा वही पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज जी ने कहा लगातार वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान कर छत्तीसगढ़ का दौरा किया जा रहा हे भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को हर समय धोखा दिया जा रहा हे वोट चोरी कर जनता से इने कोई मतलब नहीं हे आने वाले समय में जनता इसका जवाब इन बेईमानों को उखाड़ कर रहेगी तमाम खोटाले छत्तीसगढ में फल फूल रहे हे क्योंकि यह सरकार वोट चोरी कर सरकार चला रही हे इने जनता से कोई लेना देना नहीं हे छत्तीसगढ़ की जनता इसका जवाब जरूर देगी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चोरी की खबर आती थी चावल दाल गाय गाड़ी तमाम चीजें चोरी होती थी आज हमारे देश में वोट चोरी कर ये भाजपा सरकार जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रहे हे
वही प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केशव चंद्राकर ने कहा जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ कब तक किया जाएगा भाजपा की क्या यही नीति हे जो कहते हे हम पन्ना प्रभारी के दम पर चुनाव जीते आ रहे हे और जनता हमें समर्थन करते हे आज जनता के सामने भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई तो आज चुनाव आयोग भाजपा पार्टी के प्रवक्ता के रूप में सफाई दे रही है जनता सब जान चुकी हे अब वोट चोरी नहीं होने दिया जाएगा आज के कार्यक्रम में ओबीसी विंग के प्रदेश अध्यक्ष केशव चंद्राकर जी प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष भावेश बघेल प्रदेश उपाध्यक्ष मित्रभान साहू राम कुमार पटेल कुंदन पटेल लक्ष्मण सेन प्रद्युम्न शर्म जी समस्त ओबीसी विंग पदाधिकारी कार्यकर्ता के साथ उपस्थित रहे