भोरमदेव महोत्सव में हंगामा: दर्शकों ने तोड़ी 2000 से अधिक कुर्सियां, कार्यक्रम बंद करना पड़ा
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आयोजित भोरमदेव महोत्सव में बुधवार रात बड़ा हंगामा हो गया। भजन गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति के दौरान दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई और मंच के करीब जाने की होड़ में 2000 से अधिक कुर्सियां तोड़ डालीं। हालात इतने बिगड़ गए कि कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ा।
भीड़ को संभालने में प्रशासन के छूटे पसीने
महोत्सव के लिए 8,000 कुर्सियां लगाई गई थीं, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। दर्शकों की धक्का-मुक्की और तोड़फोड़ के कारण प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हंगामे के बाद कलेक्टर मंच के कोने में मायूस बैठे नजर आए।