रायपुर पुलिस की कार्रवाई: 105 बोतल प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। थाना टिकरापारा पुलिस ने भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड के पास 105 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप का अवैध परिवहन करते हुए दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अवैध तस्करी में संलिप्त थे और रायपुर में इसकी आपूर्ति करने वाले थे।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा सके। रायपुर पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ा दी है और इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।