दंतेवाड़ा:  जिले के टोंगपाल स्थित SBI शाखा में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की. चोरों ने रात में दीवार तोड़ दी लेकिन लॉकर तक नहीं पहुंच सके. सीसीटीवी में दो संदिग्ध कैद हुए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है.

CG Liquor Scam Case : शराब घोटाले के आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को लेकर रायपुर पहुंची EOW

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और टीम मौके पर पहुंची है. बैंक कर्मचारियों ने सुबह घटना की जानकारी दी. पास के ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत है. बैंक की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. पिछले महीने भी ऐसे ही प्रयास की खबर आई थी.

NIA Report : सुरक्षाबलों की दूरी और भीड़भाड़ के बीच आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी को बनाया निशाना

पुलिस बैंक सुरक्षा को और पुख्ता करने की योजना बना रही है. ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version