राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी, युवक गंभीर रूप से घायल – आरोपी की तलाश जारी
रायपुर, छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा क्षेत्र में एक युवक पर सरेराह चाकू से हमला कर दिया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपी निषाद नामक युवक पर शुभम साहू नामक आरोपी ने चाकू से हमला किया। चाकू लगते ही गोपी निषाद के शरीर से अत्यधिक खून बहने लगा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को गंभीर हालत में अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) पहुँचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी शुभम साहू की तलाश में पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने और हमले के कारणों का पता लगाने में जुटी है।