तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल हादसे में 8 मजदूर पिछले 24 घंटे से फंसे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में फिलहाल दिक्कत आ रही है। टनल के अंदर पानी भरा है।

SDRF के अधिकारी के मुताबिक, सुरंग के अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं है। घुटनों तक कीचड़ है। सुरंग के अंदर ऑक्सीजन भेजी जा रही है। पानी निकालने के लिए 100 हॉर्स पॉवर का पंप मंगवाया गया है।

रेस्क्यू के लिए NDRF के 145 और SDRF के 120 जवान तैनात हैं। सेना की एक इंजीनियर रेजिमेंट, जो सिकंदराबाद में इन्फैंट्री डिवीजन का हिस्सा है, उसे भी स्टैंड बॉय पर रखा गया है।

यह हादसा 22 फरवरी की सुबह करीब 8:30 बजे हुआ था। टनल के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर टनल की छत का करीब 3 मीटर हिस्सा ढहा है। इस दौरान करीब 60 कर्मी काम कर रहे थे।

बाकी मजदूर टनल से निकल गए, लेकिन टनल बोरिंग मशीन (TBM) चला रहे कर्मी फंस गए। इनमें दो इंजीनियर, दो मशीन ऑपरेटर और चार मजदूर हैं।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version