क्रिकेट की दुनिया में कभी कभी ऐसा कुछ देखने और सुनने को मिल जाता है, जिसके बारे में भरोसा करना काफी मुश्किल हो जाता है। अब ताजा घटनाक्रम के तहत एक क्रिकेट खिलाड़ी पर डकैती का आरोप लगा है। खास बात ये है कि वो खिलाड़ी इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के साथ ही दो बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी खेल चुका है। हम बात कर रहे हैं पापुआ न्यूज गिनी यानी पीएनजी के खिलाड़ी किपलिंग डोरिगा की, जिन्हें आप शायद ज्यादा नहीं जानते होंगे। हालांकि उन्होंने 2017 में ही इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था।

International Health Threat: मेक्सिको में जिंदा इंसानों को खा रहा कीड़ा, 5000 से अधिक संक्रमित, अमेरिका में पहला मरीज मिलने से बढ़ी चिंता

जर्सी की राजधानी सेंट हेलियर्स में हुई एक घटना

किपलिंग डोरिगा पर जर्सी की कैपिटल सेंट हेलियर्स में हुई एक घटना में डकैती का आरोप लगा है। पापुआ न्यू गिनी की टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप ​क्रिकेट चैलेंस लीग के लिए गई थी। इस टीम के साथ किपलिंग डोरिगा भी गए हुए थे। इस बीच क्रिकबज की एक खबर के अनुसार किपलिंग डोरिगा ने अदालत में पेश होकर अपने आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है। किपलिंग डोरिगा एक विकेट कीपर बल्लेबाज हैं और कई मुकाबले खेल चुके हैं। बताया जाता है सेंट हेलियर्स में डकैती की घटना 25 अगस्त की सुबह हुई थी। किपलिंग डोरिगा पर लगे आरोप काफी गंभीर हैं, इसलिए अदालत ने इस मामले को रॉयल कोर्ट भेजने का फैसला ​किया है। अब किपलिंग डोरिगा को 28 नवंबर को पेश होना होगा।

चपरासी ने खुद को अधिकारी बताकर Cabinet Minister को घुमाया पूरा अस्पताल, फोन से करता रहा डीलिंग, मामला खुलने पर CMO ने शुरू की जांच

ऐसा रहा है अब तक किपलिंग डोरिगा का रिकॉर्ड

किपलिंग डोरिगा अब तक वनडे और टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। डोगिरा ने 39 वनडे मैच खेलकर 730 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 20.27 का रहा है और वे 60.98 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने चार अर्धशतक अब तक इस फॉर्मेट में लगाए हैं। वहीं बात अगर टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने इसमें 43 मैच खेलकर 359 रन बनाए हैं। यहां उनका औसत 12.37 का रहा है और वे 96.76 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।

Rahul Gandhi’s Big Statement: मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है – हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे, जानिए क्या है वजह?

साल 2021 और 2024 में खेला टी20 वर्ल्ड कप

किपलिंग डोरिगा ने साल 2017 में स्कॉटलैंड में खेलकर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अप्रेल 2025 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला। बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो साल 2019 में उनका डेब्यू हुआ और 14 अगस्त 2025 में आखिरी मुकाबला खेला था। अब किपलिंग डोरिगा के आगे के क्रिकेट भविष्य का क्या होगा, ये देखना पड़ेगा। कुल मिलाकर किपलिंग डोरिगा फंस तो गए हैं और इससे निकलना उनके लिए आसान नहीं होगा। किपलिंग डोरिगा अभी करीब 29 साल के हैं। उन्होंने साल 2021 और 2024 में दो बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी खेला है। पीएनजी और किपलिंग डोरिगा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, इसलिए वे चर्चा में नहीं आ पाए।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version