कठुआ के हीरानगर सेक्टर में बड़ा सर्च ऑपरेशन, संदिग्धों की सूचना के बाद हाई अलर्ट
जम्मू/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह सर्च ऑपरेशन उस वक्त शुरू हुआ जब एक स्थानीय महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने चार संदिग्ध लोगों को इलाके में घूमते हुए देखा है। महिला की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और कार्रवाई तुरंत शुरू की गई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान की कमान संभाली है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है कि यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के काफी करीब है और पहले भी यहां घुसपैठ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि संदिग्ध किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं।
तलाशी अभियान को रणनीतिक और बेहद सतर्क तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। ऑपरेशन में ड्रोन कैमरे और स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते पकड़ा जा सके।
सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और स्थानीय सतर्कता से यह ऑपरेशन फिलहाल जारी है, और पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Related posts:
- BREAKING: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
- CG: स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को रोटेशन पर साप्ताहिक अवकाश, आठ घंटे की ड्यूटी के साथ मिलेगा कई लाभ
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमज़ान की शुभकामनाएं दीं, शांति और सद्भाव की कामना की
- अंबाला में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ विरोध, भारत माता के पोस्टर लगाए गए