बिलासपुर में प्रथम लिवर कार्निवाल का आयोजन, स्वास्थ्य जागरूकता की अनूठी पहल

बिलासपुर, 10 मार्च 2025 – बिलासपुर के दयालबंद स्थित मिनी स्टेडियम में डॉ. देवेंद्र सिंह द्वारा आयोजित प्रथम लिवर कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना और संतुलित जीवनशैली को प्रोत्साहित करना था।

स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बिल्हा विधायक श्री धर्मलाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी, जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकगण एवं कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

यह आयोजन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने और समाज में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version