IIM रायपुर में “पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम” का शुभारंभ, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी जानकारी
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), रायपुर में आयोजित “पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम” का शुभारंभ किया। यह दो दिवसीय कार्यक्रम प्रदेश के विधायकों के लिए आयोजित किया गया है, जहां विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे।
कार्यक्रम के तहत विकसित छत्तीसगढ़ के लिए नीति निर्माण, प्रभावी नेतृत्व कौशल, प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए कुशल लोक वित्त प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जा रही है, जिससे कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और सरकारी कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी बनेगी।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विधायकों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी भाग ले रहे हैं।