IND vs PAK: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बनाए. जिसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही 128 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. जिसके साथ भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी से कमाल दिखाया और पाकिस्तान को ज्यादा रन नहीं बनाने दिया. गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसकी वजह से उने प्लेयर ऑफ दि मैच का अवॉर्ड दिया गया. उनके अलावा बुमराह और अक्षर ने दो-दो विकेट लिए.

CG Job Recruitment: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, उच्च शिक्षा विभाग में 700 पदों पर होगी भर्ती

बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 47 रनों की पारी खेली. उसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रनों की महत्वपुर्ण पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन साहिबजादा फरहान और शाहीनशाह आफरीदी ने बनाए. फरहान ने 40 रन जबकि आफरीदी ने 31 रन बनाए. गेंदबाजी में पाकिस्तान के किसी भी मेन गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. भारत के तीनों विकेट पार्ट टाइम स्पिनर साईम अय्यूब ने निकाले.

Raipur News : महिला थाने में खुद को आग लगाने वाली महिला की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत

बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद इस मैच को देखने के लिए दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रशंसकों की भारी भीड़ रही. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने थीं. जिसकी वजह से इस मैच का भारत में कड़ा विरोध किया किया गया, लेकिन भारत की ये शानदार जीत इस मुद्दे को ठंडा करने में सफल होगी या नहीं ये देखना अभी बाकी है. इस जीत के साथ भारत का सुपर फोर में जाना कंफर्म हो गया है और अगर पाकिस्तान अपने अगले ग्रुप मैच मे यूएई को हरा देती है तो फिर एक बार भारत पाकिस्तान मैच सुपर फोर में भी देखने को मिल सकता है.

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version