गोंडा में जेई ने पत्नी से सुरक्षा की लगाई गुहार, पुलिस कर रही जांच

गोंडा, 31 मार्च 2025: जल निगम विभाग में जूनियर इंजीनियर (जेई) पद पर तैनात धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी ही पत्नी से सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन और उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है। धर्मेंद्र कुशवाहा का आरोप है कि उनकी पत्नी माया मौर्या ने उन्हें ड्रम दिखाकर धमकी दी और मेरठ कांड जैसी घटना को अंजाम देने की धमकी दी है।

धर्मेंद्र कुशवाहा का कहना है कि पत्नी के खिलाफ पहले भी दो बार मारपीट और विवाद को लेकर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। इस मामले से जुड़ा पत्नी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

धर्मेंद्र कुशवाहा, जो झांसी के रहने वाले हैं, ने 2016 में लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों साथ रह रहे थे, लेकिन वर्ष 2022 में उन्होंने डिहवा ग्राम पंचायत में एक जमीन खरीदी और वहां मकान निर्माण के लिए पत्नी के दूर के रिश्तेदार को काम दिया। आरोप है कि इसी दौरान पत्नी का उस रिश्तेदार से अवैध संबंध हो गया। जब पति ने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने रिश्तेदार के साथ मिलकर मारपीट की और दोनों घर से फरार हो गए।

इसके बाद 25 अगस्त 2024 को पत्नी अपने रिश्तेदार के साथ दोबारा पति के घर पहुंची, ताला तोड़कर जबरन घर पर कब्जा कर लिया और पति के साथ मारपीट की।

फिलहाल, पति-पत्नी दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस मामले पर एसआई उमाशंकर उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version